सुखराम उरांव के नेतृत्व में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र का हो रहा सर्वांगीण विकास : गागराई

Advertisements

सुखराम उरांव के नेतृत्व में चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र का हो रहा सर्वांगीण विकास : गागराई

दुर्गम जोनुवा में विधायक निधि से सड़क योजना का उद्घाटन एवं शिलान्यास

डीजे न्यूज, बंदगांव(चक्रधरपुर) : चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम क्षेत्र ओटार पंचायत के जोनुवा में विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने विधायक निधि से बनने वाली पीसीसी सड़कों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।

400 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन और बारकुंडी तक सड़क शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि ने नमन हाईबुरु के घर से पुलिया तक 400 फीट पीसीसी सड़क का उद्घाटन किया, साथ ही जोनुवा जोमरो से आरईओ सड़क होते हुए बारकुंडी तक पीसीसी सड़क का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं विधिवत पूजा-अर्चना कर किया।

चक्रधरपुर विधानसभा में तेजी से हो रहा विकास

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई ने कहा कि विधायक सुखराम उरांव के नेतृत्व में चक्रधरपुर विधानसभा का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 13 पुलों का निर्माण, सैकड़ों पीसीसी सड़कें, सामुदायिक भवन, स्नान घाट, गार्डवाल, नालियां और आदिवासी कला केंद्र समेत कई विकास योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि विधायक के प्रयास से सभी गांवों को पेयजल, बिजली और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जिला निधि से 50 करोड़ रुपये की लागत से क्षेत्र में विकास कार्य किया जाएगा। इसके अलावा, जो गांव अब तक इन योजनाओं से वंचित रह गए हैं, उनकी चिन्हित कर सूची तैयार की जा रही है और जल्द ही वहां भी विकास कार्य शुरू होंगे।

प्रमुख पुलों और सड़कों का निर्माण अंतिम चरण में

उन्होंने बताया कि बरडीह और राजापारम पुलिया का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, वहीं परसाबहाल का पुल निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बंदगांव प्रखंड का तेजी से विकास किया जा रहा है और हर जरूरतमंद गांव तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग

इस अवसर पर प्रमुख पीटर घनश्याम तियू, रंजीत मंडल, अरूप चटर्जी, शिवशंकर महतो, पहलवान महतो, रघुनाथ तियू, सुबास कालंदी, राजेश नायक, रवि प्रसाद, बुलटन रवानी, ग्राम मुंडा रूपलाल हाईबुरु, बुधन हाईबुरु, बेरगा हाईबुरु, तुराम हाईबुरु समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top