
सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल आज
डीजे न्यूज, धनबाद:
बिरसा मुंडा स्टेडियम में चल रहे 64वां अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल मैच के जिला स्तरीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को अंडर 17 बालक एवं अंडर 15 बालक तथा अंडर 17 बालिका वर्ग के बीच सेमीफाइनल मैच खेले ग ए। शनिवार को सभी वर्गों के फाइनल मैच का आयोजन होगा। इसमें तीनों समूह में फाइनल जीतने वाली टीम को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा।
जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष कुमार ने सेमीफाइनल खेलने वाली टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
वहीं उदय मिश्रा, सुरेश किस्कू, धनपति, सूदन कुमार, तापस कुमार तथा संतोष कुमार निर्णायक की भूमिका में उपस्थित थे।
मौके पर वरिष्ठ शिक्षक हरेंद्र गुप्ता, विभिन्न विद्यालयों के खेल शिक्षक, बड़ी संख्या में अभिभावक, झारखंड शिक्षा परियोजना धनबाद के एपीओ अशोक कुमार पाण्डेय, शंभूनाथ मिश्रा, दिलीप कुमार, राजू साव सहित विभिन्न प्रखंडों के बीपीओ आदि मौजूद थे।