

सुभाष टीचर ट्रेनिंग कॉलेज ने गोद लिए जोरबाद गांव में चलाया श्रमदान व स्वच्छता अभियान
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गिरिडीह की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई-1 द्वारा गोद लिए गए गांव जोरबाद में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का चौथा दिन शनिवार को मनाया गया।
कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने गांव के सार्वजनिक स्थलों, नालियों, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र व क्लब में श्रमदान किया और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया।
इस अवसर पर समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद और योगीटांड़ मुखिया राजकुमार भुइयां मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्य से गांव में जागरूकता और स्वच्छता दोनों को बढ़ावा मिलता है। स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों से अपील की कि वे गंदगी को इधर-उधर फेंकने के बजाय कूड़ेदान का प्रयोग करें। डॉ. संजीव कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है और हमें अपने घर व आसपास की जगह को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखना चाहिए। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रो. राजकिशोर प्रसाद सहित स्वयंसेवक अर्चना कुमारी, स्नेहा कुमारी, विनीता मुर्मू, अनुपम कुमारी, संजय पंडित, अभिमन्यु कुमार, विराट कुमार, मो. ताज आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
