सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद का मंच

Advertisements

           

सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद का मंच

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, कोलडीहा में आज अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार एवं प्राध्यापकगण द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद अभिभावकों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया और स्वागत भाषण डॉ. शमा परवीन ने दिया।

विद्यार्थियों के विकास में अभिभावक-शिक्षक बैठक का महत्व

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अनुज कुमार ने कहा कि अभिभावक-शिक्षक बैठक विद्यार्थियों के शैक्षणिक व गैर-शैक्षणिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। यह बैठक अभिभावकों और शिक्षकों के बीच संवाद का मंच प्रदान करती है, जिससे विद्यार्थियों की प्रगति पर विचार-विमर्श कर बेहतर रणनीति बनाई जा सके।

बैठक के दौरान सभी अभिभावकों से सुझाव प्रपत्र भरवाए गए और उनके विचारों को सुना गया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे बच्चों के सीखने और विकास में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

बैठक के सफल आयोजन में शिक्षकों की अहम भूमिका

 

बैठक के कोऑर्डिनेटर प्रो. कौशल राज एवं सहायक कोऑर्डिनेटर प्रो. पोरस कुमार थे। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन प्रो. संदीप चौधरी ने किया।

 

इस अवसर पर उपस्थित अभिभावकों में बाबूलाल बास्की, मनीष बेसरा, राजेंद्र, रामदेव यादव, रूपलाल हांसदा, सुनील शर्मा, अजीत कुमार राय, राजेश कुमार राम सहित कई गणमान्य शामिल रहे।

 

इसके अलावा, प्राध्यापकगण डॉ. ओम प्रकाश राय, डॉ. संजीव कुमार सिंह, प्रो. राजकिशोर प्रसाद, प्रो. बृजमोहन कुमार, प्रो. धर्मेंद्र मंडल, प्रो. सोमा सूत्रधार, प्रो. प्रतिभा भारद्वाज, राजेश, मिंकल, पूजा, उदय आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

यह बैठक शिक्षकों और अभिभावकों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करने और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में सार्थक प्रयास साबित हुई।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top