
सुड़ी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग विधानसभा में उठाएं चंद्रदेव
डीजे न्यूज, सिंदरी, धनबाद :
झारखंड सुड़ी समाज कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कंसारी मंडल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो से बड़ादाहा स्थित उनके आवास में मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें झारखंड की सुड़ी जाति को पश्चिम बंगाल की तर्ज पर अनुसूचित जाति (SC) में शामिल करने की मांग की गई।
संयुक्त बिहार से उठ रही है मांग
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से कहा कि संयुक्त बिहार के समय से ही सुड़ी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की जाती रही है। उन्होंने बताया कि झारखंड में सुड़ी जाति के 50 लाख से अधिक लोग निवास करते हैं, जिनकी आर्थिक और सामाजिक स्थिति पश्चिम बंगाल की सुड़ी जाति के समान ही है। ऐसे में उन्हें भी अनुसूचित जाति में शामिल किया जाना चाहिए ताकि वे सरकारी योजनाओं और आरक्षण का लाभ प्राप्त कर सकें।
विधायक से समर्थन की अपील
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक चंद्रदेव महतो से अनुरोध किया कि वे झारखंड विधानसभा में इस मुद्दे को उठाएं और सुड़ी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल कराने की दिशा में राज्य सरकार से पहल करने का आग्रह करें।
प्रतिनिधिमंडल में ये रहे शामिल
मुलाकात के दौरान झारखंड सुड़ी समाज कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कंसारी मंडल के साथ कृष्णदेव मंडल, रामचंद्र मंडल, सुरेश मंडल, राजेश मंडल, रवींद्र मंडल, अनिल मंडल सहित कई सदस्य उपस्थित थे।