


स्थायी वार्ता तंत्र की बैठक में रेल हित, कर्मचारी कल्णाण पर जोर
डीजे न्यूज, धनबाद:
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय धनबाद के सभाकक्ष में आयोजित दो दिवसीय स्थायी वार्ता तंत्र की प्रथम बैठक का समापन शुक्रवार को हुआ। बैठक में रेल अधिकारी तथा ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे ईम्प्लाईज यूनियन (ईसीआरईयू) के पदाधिकारी उपस्थित थे। अध्यक्षता डीआर एम अखिलेश मिश्ता ने की। बैठक के दौरान रेल हित, कर्मचारी कल्याण संबंधी कार्यों पर विचार-विमर्श एवं सुझावों का आदान प्रदान किया गया।
मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि कर्मचारी हित अति महत्वपूर्ण है एवं रेल प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी कल्याण के क्षेत्र में भी हम नियमित रूप से पदोन्नति देने, एमएसीपी प्रदान करने, चिकित्सीय एवं शैक्षणिक सहायता हेतु राशि प्रदान करने, ससमय समापक भुगतान करने तथा अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने जैसे कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं ।
मंडल रेल प्रबंधक ने प्रशासन के साथ सहयोगात्मक रवैये के लिए यूनियन के प्रति आभार प्रकट करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि रेलकर्मी के अथक परिश्रम से धनबाद मंडल आने वाले समय में और नई ऊंचाई प्राप्त करने में सफल रहेगा।
मंडल रेल प्रबंधक ने यूनियन के सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक एवं त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। उन्होंने रेलकर्मियों के कल्याण व आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था, रेलवे की आय बढ़ाने तथा विकास कार्यों पर विशेष बल दिए जाने की प्रतिबद्धता दुहराई तथा धनबाद मंडल की प्रगति में यूनियन की सहभागिता के प्रति अपना विश्वास व्यक्त किया।
बैठक में ईसीआरईयू के मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार साव , मंडल सचिव सुनील कुमार सिंह एवं ईसीआरईयू के अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (ओपी) विनीत कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।
