



स्थायी पुनर्वास को लेकर चर्चा

डीजे न्यूज़ तिसरा(धनबाद): सिंदरी विधायक चन्द्रदेव महतो के नेतृत्व में नगर सचिव राजीव मुखर्जी, विमल रवानी एवं अन्य साथियों के साथ आरा सांसद सुदामा प्रसाद से सिंदरी के क्वार्टर में रहनेवाले, झूगी – झोपडी, दुकानदारों, प्राइवेट क्वार्टर जो एफ सी आई के जमीन पर बनी है, उनके स्थाई निराकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की। इस सम्बन्ध में सांसद ने इस मुद्दे को बजट सत्र में सकारात्मक तरीके से उठाने का आश्वासन दिया। भाकपा माले के सचिव मुखर्जी ने इस मुद्दे को ज्वलंत एवं संवेदनशील कहा। वही सिंदरी विधायक के द्वारा लगातार सिंदरी वासियों हेतु राज्यस्तरीय लोगों के साथ सिंदरी में लगातार एफसीआई प्रबंधक के द्वारा नोटिस बाँट कर लोगों को मानसिक वेदना से पूर्णतः आजादी दिलाने को लेकर तत्परता से चर्चा करते दिखे।
विधायक चन्द्रदेव महतो ने स्पष्ट शब्दों में कहा इस बार आरपार की लड़ाई सिंदरी वालों के लिए लड़ रहा हूँ। मेरे अलावा भी जो प्रयास कर रहे हैँ वे मेरे ही विधानसभा के लोगों के लिए एक सकारात्मक प्रयास है, उससे मुझे कोई सरोकार नहीं है, किन्तु मैं अपने विधानसभा के एक – एक जनता के लिए जिम्मेदार हूँ, बस वही जिम्मेदारी निभाने का प्रयास कर रहा हूँ।
