Advertisements

स्थापना समिति ने की 46 कर्मियों का सेवा संपुष्टि
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला स्थापना समिति की बैठक हुई। डीसी समिति के अध्यक्ष भी हैं। बैठक में सेवा संपुष्टि हेतु प्राप्त प्रस्ताव पर समिति द्वारा समीक्षा की ग ई। समिति ने 12 क्लर्क, 16 राजस्व उप निरीक्षक, 07 अमीन, 10 अनुसेवक एवं 01 चालक का सेवा संपुष्टि किया। वही समिति ने एलडीसी से यूडीसी में 10, यूडीसी से हेड क्लर्क में 06 एवं हेड कलर्क से ओएस में 03 लोगों को पदोन्नति किया। बैठक में एडीएम लॉ एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, एडीएम सप्लाई जियाउल अंसारी, एसडीएम राजेश कुमार, स्थापना उप समाहर्ता दिलीप महतो समेत अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।