

स्थानीय व्यापार को सशक्त करने में सहायक सिद्ध हो रही जीएसटी की घटी दरें : ज्ञान रंजन सिन्हा
गोमो में 16 को होगा टुंडी विधानसभा भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन, पूर्व सांसद पीएन सिंह होंगे मुख्य अतिथि व बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो होंगे मुख्य वक्ता
डीजे न्यूज, गोमो(धनबाद) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” के संकल्प को सशक्त करने के उद्देश्य से आज टुंडी विधानसभा अंतर्गत गोमो रेलवे स्टेशन के समीप दुर्गा मंडप में “हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी” विषय पर एक प्रेरणादायक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता गोमो मंडल महामंत्री सत्यनारायण बरनवाल ने, संचालन पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील मंडल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री एवं सह संयोजक हीरामन नायक ने किया।
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विधानसभा सम्मेलन के संयोजक एवं पूर्व ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि घटी हुई जीएसटी दरें (0% से 18%) स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने और स्थानीय व्यापार को सशक्त करने में सहायक सिद्ध हो रही हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। टुंडी विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन 16 अक्टूबर को गोमो में आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद के पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह तथा मुख्य वक्ता के रूप में बाघमारा के विधायक शत्रुघ्न महतो उपस्थित रहेंगे। बैठक में ग्रामीण जिला संयोजक एवं जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी नीलकंठ रवानी, मनोज कुमार रजक, राम प्रवेश प्रसाद, लतिका देवी, शक्ति पद मिश्रा सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। यह सम्मेलन “हर घर स्वदेशी” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक सशक्त कदम सिद्ध होगा।
