स्टेशन रोड पर महिला का पर्स छीनकर फरार हुए मासूम चेहरे वाले शातिर, टोटो चालक की सूझबूझ से मिला सामान

Advertisements

स्टेशन रोड पर महिला का पर्स छीनकर फरार हुए मासूम चेहरे वाले शातिर, टोटो चालक की सूझबूझ से मिला सामान

डीजे न्यूज, गिरिडीह :

शहर के मुख्य बाजार और भीड़भाड़ वाले इलाकों में इन दिनों नाबालिग बच्चों की सक्रियता से राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है। ये बच्चे खासकर महिलाओं को निशाना बनाकर उनसे पर्स और मोबाइल छीनने की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला स्टेशन रोड स्थित ऑल इन वन शोरूम के पास सामने आया, जहां दो नाबालिग बच्चों ने एक महिला से पर्स छीनकर भागने की कोशिश की।

प्रत्यक्षदर्शी टोटो चालक गोल्डन रिजवी ने बताया कि करीब 12 और 9 वर्ष की उम्र के दो बच्चे तेज़ी से दौड़ते हुए कार के पास पहुंचे और उसमें बैठी महिला से मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगे। तभी एक बच्चा अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया और नीचे गिर पड़ा। जब टोटो चालक ने उसे उठाने की कोशिश की, तो वह मौका पाकर एक महिला का पर्स उठाकर फिर भाग गया।

गोल्डन रिजवी ने बताया कि छिना गया पर्स किसी महिला का था, जिसमें एप्पल ब्रांड का मोबाइल, चाबी और नगद राशि रखी गई थी। कुछ समय बाद पीड़ित महिला और उनके पति चिरंजीत सिंह स्टेशन रोड पहुंचे, जहां उन्हें उनका पर्स और मोबाइल सुरक्षित लौटा दिया गया।

चिरंजीत सिंह ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ बड़ा गुरुद्वारा से स्कूटी की ओर जा रहे थे, तभी अचानक यह घटना घटी। उन्होंने टोटो चालक और मीडिया कर्मियों का आभार जताया, जिनकी मदद से खोया हुआ सामान उन्हें वापस मिला।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं शहर में लगातार बढ़ रही हैं और पुलिस प्रशासन को जल्द ही सक्रियता दिखानी चाहिए ताकि इस तरह की वारदातों पर लगाम लगाई जा सके। खासकर नाबालिग बच्चों के गिरोह पर निगरानी जरूरी हो गया है, जो मासूम चेहरों के पीछे बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top