























































सशिविमं बाघमारा में स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद); सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में स्वामी विवेकानंद जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस एवं पूर्व छात्र सम्मेलन के अवसर पर स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय कुमार पांडेय, वरिष्ठ आचार्य सुभाष चौधरी, आचार्य राजेश कुमार एवं पूर्व छात्रों द्वारा स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि से हुई। सचिव ने भैया-बहनों को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने भारतीय संस्कृति को विश्व पटल पर विशेष पहचान दिलाई। आचार्य सुबोध कुमार ने विवेकानंद के जीवन प्रसंगों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मनुष्य को अपने जीवन का लक्ष्य तय कर निरंतर परिश्रम करना चाहिए। छात्र दिव्यांशु ने विवेकानंद के वेश में शिकागो धर्म सम्मेलन का भाषण प्रस्तुत किया, वहीं छात्रा शिवानी ने भगिनी निवेदिता की भूमिका निभाई। पूर्व छात्र सुरेश कुमार, विवेक कुमार, खुशबू कुमारी और आरती कुमारी ने विद्यालय से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। राष्ट्रीय युवा दिवस पर सामाजिक चेतना के उद्देश्य से स्वदेशी संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन आचार्या भारती सिन्हा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन आचार्य राजेश कुमार मिश्रा ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी आचार्यों का सराहनीय योगदान रहा।



