सशिविमं बाघमारा में गुरु गोविंद सिंह जयंती का आयोजन

Advertisements

सशिविमं बाघमारा में गुरु गोविंद सिंह जयंती का आयोजन

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में शनिवार को सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार झा, वरिष्ठ आचार्य सुभाष चौधरी, राजेश मिश्रा तथा आचार्या नीतू कुमारी द्वारा गुरु गोविंद सिंह जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर नमन से हुई। प्राचार्य संतोष कुमार झा ने कहा कि महापुरुषों की जयंतियां मनाने का उद्देश्य उनके जीवन वृत्त को याद कर उनके पदचिह्नों पर चलना है। गुरु गोविंद सिंह एक महान योद्धा, सच्चे मार्गदर्शक और खालसा पंथ के संस्थापक थे। उनका जीवन अदम्य साहस, वीरता, त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति रहा है। आज के युवाओं को उनके साहस और पराक्रम से प्रेरणा लेनी चाहिए।
आचार्या नीतू कुमारी ने गुरु गोविंद सिंह जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनकी वीरता इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। उनके आदर्श वाक्य अमर शौर्य और बलिदान को दर्शाते हैं। विद्यार्थियों ने गुरु गोविंद सिंह जी की शिक्षाओं को याद करते हुए उनका संक्षिप्त जीवन वृत्त प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य संदीप कुमार, नवीन मिश्रा, अक्षय तिवारी, अजीत कुमार सहित सभी आचार्यों का सहयोग सराहनीय रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top