सर्वजन सुखाय, सर्वजन संतुसत्य की सोच आज भी प्रासंगिक: विधायक राज

Advertisements

सर्वजन सुखाय, सर्वजन संतुसत्य की सोच आज भी प्रासंगिक: विधायक राज

डीजे न्यूज, धनबाद:

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की सातवीं पुण्यतिथि धनबाद विधायक सह विधानसभा के सचेतक राज सिन्हा के आवासीय कार्यालय जगजीवन नगर में मनाई गई । पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पितकर श्रद्धांजलि दी ग ई।  विधायक राज ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला।‌

भूली स्थित अटल स्मृति पार्क में भारतीय जनता पार्टी भूली मंडल के द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि मंडल अध्यक्ष सूरज पासवान की अध्यक्षता में मनाई ग ई।  विधायक राज सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित होकर पूर्व प्रधानमंत्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुनः संध्या बेला में विधायक राज ने भूली अटल स्मृति पार्क पहुंचकर पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ अटल बिहारी वाजपेयी के प्रतिमा के सम्मुख द्वीप जलाकर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर धनबाद विधायक राज ने अटल के राजनीतिक दर्शन को याद किया।‌ उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने राजनीति को सेवा का माध्यम माना। उनकी सर्वजन सुखाय, सर्वजन संतुसत्य की सोच आज और भी प्रासंगिक है। अटल बिहारी बाजपेयी एक विराट व्यक्तित्व का नाम है। वह एक सर्वमान्य नेता तो थे ही साथ ही, भारत के जाने-माने पत्रकार , कवि भी थे।  अटल जी ने ही झारखंड के विकास के लिए झारखंड को राज्य बनाया।

विधायक ने आगे की स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अटल के ही दिन थे। पोखरण में परमाणु परीक्षण कर दुनिया को भारत की शक्ति का परिचय कराया। अटल जी जीवन पर्यंत अजातशत्रु रहे। विधायक ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से उनके बताएं मार्ग पर चलने का आह्वान किया।‌

श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में  महानगर अध्यक्ष श्रवण राय, जिला महामंत्री मानस प्रसून, जिला मंत्री नरेंद्र त्रिवेदी , सदर मंडल अध्यक्ष राजाराम दत्ता, भूली मंडल अध्यक्ष सूरज पासवान, रजनीश तिवारी, किशोर मंडल, सुमन सिंह, सत्येंद्र ओझा, ललन मिश्रा, बबलू सिंह, मनोज गुप्ता, कुणाल सिंह, मनमोहन सिंह, विज्येंद्र कुमार, मनोज रिंकू, अमित सिंह, उमेश सिंह, विकास सिन्हा, विजय कुमार, दीपक कुमार झा, भागीरथ दास सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता एवम आमलोग भी उपस्थित थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top