



सर्वाइकल कैंसर की दी जानकारी

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा कैंसर अवेयरनेस एवं निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया।
असर्फी हॉस्पिटल, धनबाद के सहयोग से किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. भाव्या गायत्री यू.एल. ने सर्वाइकल कैंसर के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी।
डॉ. भाव्या ने बताया कि ह्यूमन पैपिलोमा वायरस संक्रमण इस कैंसर का प्रमुख कारण है और वैक्सीनेशन से इसके प्रभाव को काफी हद तक कम किया जा सकता है। उन्होंने पैप स्मीयर टेस्ट एवं नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी, ताकि बीमारी का पता शुरुआती चरण में ही लगाया जा सके।
शिविर में डॉ. ज़फ़र राशिद ने प्रतिभागियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की।
मौके पर शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, कार्यक्रम संयोजक नीरज अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, मयंक केजरीवाल, पूनम भुसानिया तथा असर्फी हॉस्पिटल की ओर से रेनू सिंह, विवेक, मुकेश, नहरू, मिस जूलिटा, मिस किरण एवं दीपक आदि उपस्थित रहे। विद्यालय की ओर से टीचर इंचार्ज असित बनर्जी, कविता सिंह, संतोष श्रीवास्तव, संचिता श्रीवास्तव थे।
