



सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी में शौर्य और बलिदान की स्मृति में विजय दिवस समारोह का आयोजन

डीजे न्यूज, तिसरा,धनबाद : सरस्वती विद्या मंदिर, सिंदरी में विजय दिवस का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सूबेदार मेजर आनंद कुमार थे। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार पाठक, कार्यक्रम प्रमुख भगवान सिंह तथा पवन प्रजापति उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वंदना के साथ हुआ। मुख्य अतिथि आनंद कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 16 दिसंबर 1971 का दिन भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम और बलिदान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने असाधारण शौर्य का परिचय देते हुए देश को ऐतिहासिक विजय दिलाई, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।
उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन जीवन की वह सीढ़ी है, जो उन्हें सफलता की ऊंचाइयों तक ले जाती है। बिना अनुशासन के ज्ञान, शक्ति और प्रतिभा भी निरर्थक हो जाती है। विजय दिवस के अवसर पर देश की एकता, अखंडता और सम्मान को बनाए रखने का संकल्प लेने का आह्वान भी किया गया।
कार्यक्रम की भूमिका पवन प्रजापति ने रखी, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य सुनील कुमार पाठक द्वारा किया गया। समारोह में उपस्थित शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने शहीदों को नमन करते हुए राष्ट्रभक्ति के संदेश को आत्मसात किया।
