























































सरस्वती पूजा में पूड़ी-सब्जी का भोज नहीं कराने पर शिक्षक को पेड़ से बांधा, गए जेल

आक्रोशित शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल विधायक सोमेश चंद्र सोरेन से मिला, सुरक्षा देने की मांग
डीजे न्यूज, जमशेदपुर : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रदेश सलाहकार सुनील के नेतृत्व में घाटशिला विधानसभा के विधायक सोमेश चंद्र सोरेन से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने बहरागोड़ा प्रखंड के सियालबिंदा उच्च विद्यालय के शिक्षक लखींद्र बेसरा के साथ सरस्वती पूजा के दिन घटित निंदनीय घटना के संबंध में विधायक को अवगत कराया। साथ ही घटना के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला सहित पूरे राज्य के शिक्षकों में व्याप्त नाराजगी एवं आक्रोश की जानकारी दी गई।
प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, भुक्तभोगी शिक्षक को उक्त विद्यालय से हटाकर इच्छित स्थान पर पदस्थापन करने तथा शिक्षकों को समुचित सुरक्षा प्रदान करने की मांग की, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
ज्ञात हो कि सरस्वती पूजा के दिन विद्यालय में पूड़ी-सब्जी का भोज नहीं करा पाने के कारण कुछ अति उत्साही लोगों द्वारा शिक्षक लखींद्र बेसरा के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की गई तथा उन्हें पेड़ से बांध दिया गया था। एक शिक्षक के साथ इस प्रकार की मर्यादा हनन की घटना से शिक्षकों में भारी रोष व्याप्त है। शिक्षक संघ ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को किस दिशा में ले जा रही हैं, इस पर बुद्धिजीवियों को गंभीर चिंतन-मनन करने की आवश्यकता है। शिक्षक संघ ने प्रशासन का धन्यवाद किया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया। साथ ही संघ ने यह निर्णय लिया कि इस घटना के विरोध में हजारों शिक्षकों के हस्ताक्षरयुक्त आक्रोश पत्र शिक्षा मंत्री सह मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा।
विधायक से मिलने वाले शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सुनील कुमार, अनिल प्रसाद, रंजीत घोष, मतला मुर्मू, मांझी मंगल हांसदा, सुनील गोराई, सुधाकर नायक आदि शामिल थे।



