Advertisements


सर्पों की देवी मां मनसा की पूजा करने जुटी भीड़
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद:
सिजुआ के नया मोड़ (बेलदारी बस्ती) स्थित मां मनसा मंदिर में शुक्रवार को पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। इलाके के श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और सर्पों की देवी की पूजा-अर्चना की। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के पुत्र दिनेश महतो भी मंदिर पहुंचे और मत्था टेका। उन्होंने इलाके में सुख, शांति, संमृद्धि की कामना की। मौके पर झामुमो वार्ड नंबर 6 के अध्यक्ष विशाल चौहान, अशोक चौहान, जागो चौहान, राजन चौहान, गोला चौहान, बंटी चौहान, परदुम चौहान, राजू चौहान, सोनू चौहान सहित ग्रामीण मौजूद थे।
