सरकारी योजना से वंचित दलित परिवार पर टूटा संकट, बरतल्ला में झोपड़ी ढहने से बेघर हुए अर्जुन भुला

Advertisements

सरकारी योजना से वंचित दलित परिवार पर टूटा संकट, बरतल्ला में झोपड़ी ढहने से बेघर हुए अर्जुन भुला

डीजे न्यूज, तिसरी (गिरिडीह):

तिसरी प्रखंड के बरतल्ला गांव में गुरुवार को दलित मजदूर अर्जुन भुला का झोपड़ीनुमा घर अचानक ढह गया, जिससे उनका पूरा परिवार बेघर हो गया। हालांकि हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन अर्जुन भुला, उनकी बेटी और बच्चे बाल-बाल बच गए।

अब यह परिवार गांव के सरकारी स्कूल में शरण लिए हुए है। झोपड़ी गिरने की खबर फैलते ही गांव में दहशत के साथ संवेदना की लहर दौड़ गई।

वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग मदद को आगे आए। पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के निर्देश पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक उपाध्याय, जिला मंत्री मनोज यादव, वीरेंद्र राय और कृष्णदेव यादव गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को अनाज और नगद राशि देकर सहयोग किया।

इससे पहले समाजसेवी इंकज कुमार ने भी परिवार को राहत सामग्री पहुंचाई।

बताया गया कि अर्जुन भुला पिछले 30 से अधिक वर्षों से इसी झोपड़ी में अपने परिवार के साथ रह रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें प्रधानमंत्री आवास, इंदिरा आवास या अबुआ आवास योजना का लाभ नहीं मिला है।

गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि अर्जुन भुला को तत्काल आवास योजना का लाभ देकर उनके परिवार को छत उपलब्ध कराई जाए।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top