Advertisements

सरकारी शराब दुकान में लाखों का गबन, मनियाडीह थाना में दो के खिलाफ प्राथमिकी
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद:
मनियाडीह थाना अंतर्गत मनियाडीह बाजार स्थित सरकारी शराब दुकान की ऑडिट में संचालक द्वारा हेरा फेरी कर राजस्व को नुकसान पहुंचाए जाने का मामला पकड़ में आया था। पकड़े जाने के बाद गुरुवार को मनियाडीह थाना में जिला समन्वयक पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार सिंह ने दुकान के संचालक बबलू कुमार दत्ता एवं सहायक सेल्समैन पिंटू कुमार दे के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में 7 लाख 22 हजार 500 रुपए के गबन का आरोप लगाया गया है। मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व शराब दुकानों का सरकार द्वारा ऑडिट करवाया गया था। वर्तमान में सरकार खुद से शराब दुकानों का संचालन कर रही है। ऑडिट के दौरान राजस्व की गड़बड़ी सामने आई थी।