सरकारी कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर पीरटांड़ में झरोटेप के नेतृत्व में निकली रैली

Advertisements

सरकारी कर्मियों की लंबित मांगों को लेकर पीरटांड़ में झरोटेप के नेतृत्व में निकली रैली

डीजे न्यूज, पीरटांड़ (गिरिडीह): सरकारी कर्मियों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर आज पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी फेडरेशन (झरोटेप) के बैनर तले एक बड़ी ध्यानाकर्षण रैली निकाली गई। रैली में शिक्षकों, प्रखंड-अंचल कर्मियों, वनकर्मियों, पुलिसकर्मियों सहित तमाम सरकारी विभागों के कर्मचारियों ने भाग लिया।

 

रैली बीएआरसी कार्यालय से शुरू होकर प्रखंड मुख्यालय का भ्रमण करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मनोज कुमार मरांडी के कार्यालय पहुंची, जहां कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एवं मुख्य सचिव, झारखंड सरकार के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

रैली को संबोधित करते हुए प्रखंड सचिव सफदर अली ने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि पेंशन योजना की स्वीकृति सराहनीय है, लेकिन MACP, शिशु शिक्षण भत्ता, सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष, NPS की राशि वापसी, सीमित सेवा परीक्षा में सभी राज्यकर्मियों की भागीदारी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे अभी भी लंबित हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से बार-बार आश्वासन मिलने के बावजूद ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।

 

ज्ञापन के माध्यम से झरोटेप ने इन सभी मांगों के शीघ्र समाधान की मांग की है। इस दौरान विकास कुमार, अविनाश कुमार, अलख लाल, खिरोधर पंडित, बबीता देवी, भारती लकड़ा, निर्मला देवी, विश्वनाथ आनंद, सचिव कुमार, सूर्यदेव पांडेय सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

 

सरकारी कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top