
सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को ग्रामीणों ने खदेड़ा
डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद:
गोविंदपुर अंचल के गोड़तोपा पंचायत अंर्तगत किनुडीह मौजा में मंगलवार को हंगामा हुआ। इस जमीन को सरकारी भूमि बताते हुए अंचल कार्यालय की ओर से नोटिस चिपकाने और जेसीबी मशीन को जब्त किया गया था। इसके बावजूद इस जमीन पर काम शुरू होने की सूचना पर ग्रामीण वहां जुटे। सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले और ग्रामीणों के बीच कहासुनी सुनी हुई। ग्रामीण सरकारी भूमि पर अवैध रूप से धंधेबाजों को कब्जा करने नहीं देना चाहते थे। ग्रामीणों की एकजुटता के आगे धंधेबाजों की एक न चली और वे वहां से भाग ग ए। ग्रामीणों ने बताया कि बैठक कर निर्णय लिया कि इस सरकारी जमीन पर किसी भी हाल में काम होने नहीं दिया जाएगा। इस भूमि पर कोई सरकारी योजना जैसे सामुदायिक भवन या विवाह भवन कराया जाए इसके लिए विधायक चंद्रदेव महतो से अनुशंसा कराई जाएगी। ग्रामीणों ने कहा कि जमीन को बचाने के लिए डीसी सहित अन्य अधिकारियों से मिलेंगे।