सरकार से समझौते के बाद कर्मचारी संघ ने हड़ताल खत्म की, श्रावणी मेला ड्यूटी भी बहाल

Advertisements

सरकार से समझौते के बाद कर्मचारी संघ ने हड़ताल खत्म की, श्रावणी मेला ड्यूटी भी बहाल
डीजे न्यूज, रांची :
झारखंड एमपीडब्लू कर्मचारी संघ और झारखंड सरकार के बीच सफल वार्ता के बाद राज्यभर के एमपीडब्लू स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल समाप्त कर दी गई है। साथ ही आगामी 11 जुलाई को प्रस्तावित नेपाल हाउस घेराव कार्यक्रम को भी संघ ने स्थगित कर दिया है। अब सभी एमपीडब्लू कर्मचारी श्रावणी मेला ड्यूटी पर लौटेंगे।
अपर मुख्य सचिव के साथ वार्ता में बनी सहमति
9 जुलाई की शाम झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव ने राज्य एमपीडब्लू कर्मचारी संघ और अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ को वार्ता के लिए बुलाया था। इस बैठक में एमपीडब्लू संघ की ओर से प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार, कार्यालय सचिव अमरेंद्र कुमार, कार्यकारिणी सदस्य रीतेश कुमार तथा महासंघ की ओर से महामंत्री सुनील कुमार साह मौजूद रहे।
वार्ता में एमपीडब्लू संघ की तीनों प्रमुख मांगों पर सहमति बनी
स्वास्थ्य कर्मियों के स्थायी समायोजन की फाइल को अविलंब वित्त विभाग भेजा जाएगा।
श्रावणी मेला ड्यूटी का लंबित TA/DA भुगतान जल्द किया जाएगा।
अन्य लंबित बिंदुओं पर त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया गया।
संघ ने सभी कर्मियों को ड्यूटी पर लौटने का दिया निर्देश
सरकार की ओर से मिले आश्वासन को सकारात्मक कदम मानते हुए राज्य संघ ने हड़ताल और बहिष्कार वापस लेने की घोषणा की। साथ ही, सभी एमपीडब्लू स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश जारी किया गया है कि वे श्रावणी मेला ड्यूटी तत्काल ज्वाइन करें और श्रद्धालुओं की सेवा में लग जाएं।
संघ का कहना है कि वे सरकार से प्राप्त भरोसे के अनुरूप आगे की कार्रवाई पर नजर बनाए रखेंगे। इस बीच, हड़ताल खत्म होने से स्वास्थ्य सेवाओं में सामान्य स्थिति लौटने की उम्मीद है।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top