Advertisements


























































सरकार के आदेश के बावजूद कड़ाके की ठंड में खुला रहा सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय, ठिठुरते रहे मासूम

डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह :
गिरिडीह जिले में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 6 जनवरी से 8 जनवरी तक सभी प्रकार के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया था। इसके बावजूद तिसरी प्रखंड अंतर्गत चंदौरी पंचायत स्थित सरस्वती बाल मंदिर विद्यालय बुधवार को खुला रहा, जिससे प्रशासनिक आदेशों की खुली अवहेलना सामने आई है। इससे यह स्पष्ट होता है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा सरकारी दिशा-निर्देशों की अनदेखी की गई है।
कड़ाके की ठंड में बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मामले की जांच कर संबंधित विद्यालय प्रबंधन पर उचित कार्रवाई की मांग की है।



