सरकार आपके द्वार: कल इन जगहों पर लगेंगे शिविर

Advertisements

सरकार आपके द्वार: कल इन जगहों पर लगेंगे शिविर

डीजे न्यूज, धनबाद: झारखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष (रजत पर्व) के अवसर पर तथा सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत कल रविवार को विभिन्न पंचायत, नगर परिषद में शिविर का आयोजन किया जाएगा।

पंचायतों में लगने वाले शिविर की विवरणी

तोपचांची प्रखंड – तोपचांची, चितरपुर, मदेयडीह एवं तांतरी पंचायत।
बलियापुर प्रखंड – अलकडीहा, चांदकुईयां एवं करमाटांड़ पंचायत।
एगारकुण्ड प्रखंड – एगारकुण्ड उत्तर, शिवलीबाड़ी पूर्व एवं शिवलीबाड़ी दक्षिण पंचायत
बाघमारा प्रखंड –  बौआकला दक्षिण, दरिदा, धर्माबांध, धावाचिता, लोहपिट्टी, डुमरा दक्षिण, फुलारीटांड़ एवं गोविंदाडीह पंचायत।

नगर परिषद चिरकुंडा में लगने वाले शिविर की विवरणी

वार्ड नंबर 5, 6 तथा 7 के लिए नांदलाल इंस्टीट्यूशन चिरकुण्डा में आयोजन किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top