
सरिया में वज्रपात की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
डीजे न्यूज, सरिया, गिरिडीह :
सरिया थाना क्षेत्र के बागोडीह पंचायत अंतर्गत पंदनाटाँड के जंगल में जानवर चराने गए एक वृद्ध आदिवासी की मौत वज्रपात से हो गई। यह घटना शनिवार की शाम लगभग 5 बजे हुई।
जानवर चराने गए थे जंगल
मिली जानकारी के अनुसार, पंदनाटाँड गांव निवासी 70 वर्षीय मथुरा मांझी घर से लगभग 3 बजे अपने जानवरों को चराने के लिए जंगल की ओर गए थे। लौटने के क्रम में वज्रपात होने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी जानकारी अन्य सहयोगियों द्वारा परिवार के अन्य सदस्यों को दिए जाने के बाद घायल अवस्था में इलाज के लिए सरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों में मातम
घटना से परिजनों में मातम छा गया। मृतक के पोता प्रेमचंद टूडू ने बताया कि मृतक मथुरा मांझी के चार पुत्र थे, जिनमें से एक की मौत पहले ही हो चुकी थी। घटना के बाद शव को परिजन अपने साथ घर ले गए।
वज्रपात की घटनाएं अक्सर बारिश के मौसम में होती हैं, और इससे बचाव के लिए आवश्यक है कि लोग खुले स्थानों और ऊंची वस्तुओं से दूर रहें। इस तरह की घटनाओं से कई बार जान-माल की हानि होती है, जैसा कि इस मामले में देखा गया है ¹.