


सरदार पटेल की प्रतिमा स्टैचू ऑफ यूनिटी को नमन के साथ ही भाजपा की यूनिटी मार्च का समापन

डीजे न्यूज, गोविंदपुर, धनबाद : गुजरात के केवड़िया में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा “स्टैचू ऑफ यूनिटी” को नमन करने के साथ ही शुक्रवार को भाजपा द्वारा आयोजित यूनिटी मार्च का समापन हो गया। इसके साथ ही धनबाद जिला से गए दो युवा प्रतिनिधि गोविंदपुर के गोविंद राय और टुंडी के अजय साहनी समेत झारखंड के सभी 52 प्रतिनिधि शुक्रवार की रात ट्रेन से घरों के लिए प्रस्थान कर गए। गोविंद राय ने बताया कि 7 दिन की यह राष्ट्रीय पदयात्रा काफी उत्साह जनक रही। ऐतिहासिक धरोहरों को देखने और समझने का अवसर मिला। विभिन्न राज्यों में लोगों ने खुलकर हम सब का स्वागत किया। उन्होंने धनबाद जिला से हम दोनों युवा प्रतिनिधियों के चयन के लिए प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष शशांक राज, धनबाद ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर एवं युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष मनीष साव के प्रति आभार प्रकट किया।



