


सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लें युवा पीढ़ी
डीजे न्यूज, धनबाद: बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद में एकता दिवस के अवसर पर भारत के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ की गई। सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र – छात्राओं ने सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं आयरन लेडी इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
शिक्षक संजय कुमार ने कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल के आदर्शों से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखंडता बनाए रखने में योगदान देना चाहिए। बच्चों को लौह पुरुष एवं आयरन लेडी की जीवनी से अवगत कराते हुए उनके विचारों को आत्मसात करने की सलाह दी।
सफल बनाने में प्रधान एनाबेल सुषमा कंडूलना, संजय कुमार, अंजुला गुप्ता, रेणु कुमारी, पूनम कुमारी शर्मा, अरविंद कुमार, इंदु कुमारी, अनुपम सुप्रिया रश्मि, नागेंद्र प्रसाद, रत्नेश कुमार, रमेश त्रिपाठी, अशर्फी लाल सरोज, रवि कुमार,बी. एड. प्रशिक्षणार्थी , मनोज कुमार, छोटी कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
