



सरायढेला में ‘हर के आँगन में हरि कथा’ का भव्य शुभारंभ

कलश यात्रा में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, जयकारों से गूंजा इलाका
डीजे न्यूज, धनबाद: शहर के सरायढेला, स्टीलगेट स्थित दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर प्रांगण में शनिवार से सात दिवसीय भव्य धार्मिक अनुष्ठान ‘हर के आँगन में हरि कथा’ का विधिवत शुभारंभ हुआ। कथा के निमित विशाल और भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
न्यू बैंक कॉलोनी से उठी भक्ति की लहर
कलश यात्रा की शुरुआत न्यू बैंक कॉलोनी से हुई। गाजे-बाजे और पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन पर निकली इस यात्रा में राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी आकर्षण का मुख्य केंद्र रही। यात्रा में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं। “जय श्री राम” और “जय राधा-कृष्ण” के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
श्रद्धालु महिलाएं कतारबद्ध होकर तालाब पहुंचीं, जहाँ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरा गया। इसके बाद यह यात्रा नगर भ्रमण करते हुए वापस कथा स्थल (मंदिर प्रांगण) पर संपन्न हुई, जहाँ कलश स्थापना के साथ कथा का शुभारंभ हुआ।

आयोजन समिति हित नयन कुमार मिश्र ने बताया कि यह धार्मिक अनुष्ठान 13 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा। कथा का समय प्रतिदिन शाम 4 बजे से 7 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस दौरान वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथा व्यास पूज्य श्री हित ललितवल्लभ नागार्च जी अपने मुखारविंद से भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं और हरि कथा का अमृतपान कराएंगे।

