सरायढेला में आरएसएस का विजयदशमी उत्सव संपन्न

Advertisements

सरायढेला में आरएसएस का विजयदशमी उत्सव संपन्न

डीजे न्यूज, धनबाद : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सरायढेला नगर का विजयदशमी उत्सव रविवार को नेहरू कॉम्प्लेक्स परिसर में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत घोष वादन के साथ पथ-संचलन से हुई, जो सरायढेला के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए स्टीलगेट और कोलाकुरुमा होते हुए पुनः नेहरू कॉम्प्लेक्स मैदान में आकर समाप्त हुआ। मार्ग में नागरिकों ने जगह-जगह स्वयंसेवकों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

शताब्दी वर्ष कार्यक्रमों का हुआ आगाज़

विजयदशमी उत्सव के अवसर पर क्षेत्र प्रचारक प्रमुख अरुण कुमार ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सन 1925 की विजयादशमी को डा. केशव बलिराम हेडगेवार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की थी। यह वर्ष संघ की स्थापना का शताब्दी वर्ष है और इसी के साथ वर्षभर चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आगाज़ हो गया है।

नागरिकों ने किया उत्साहपूर्वक स्वागत

पथ-संचलन के दौरान विभिन्न स्थानों पर नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया। उत्सव का समापन राष्ट्रभक्ति और संगठन की एकजुटता के संकल्प के साथ हुआ।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top