
सरायढेला के गुरू कृपा शोरूम में मिला बलियापुर के युवक का शव, शोरूम में करता था नाइट गार्ड का काम
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
ढांगी के बरवाडीह टोला निवासी 39 वर्षीय नेपाल महतो का शव मंगलवार को धनबाद के सरायढेला स्थित गुरू कृपा शोरूम में संदेहास्पद परिस्थिति में मिला। वह शोरूम में बतौर नाइट गार्ड काम करता था। रोजाना की तरह वह सोमवार रात सात बजे अपने घर से ड्यूटी के लिए निकला था। मंगलवार सुबह गुरु कृपा शोरूम का एक स्टाफ वहां पहुंचा तो कार्यस्थल पर नेपाल को पड़ा देखा। सह कर्मियों ने उसे इलाज के लिए एसएनएम एमसीएच ले ग ए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर मृतक के परिजनों के साथ झामुमो के केंद्रीय सदस्य जग्गू महतो, भाकपा माले के वरुण महतो, पूर्व मुखिया जंग बहादुर महतो, पंचायत समिति सदस्य धनंजय मिर्धा, शक्ति महतो, सुशील मंडल आदि अस्पताल पहुंचे। इधर सूचना पाकर गुरु कृपा शोरूम के कई सीनियर स्टाफ भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। मृतक के संदेहात्मक स्थिति में मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। मृतक के परिजन एवं गांव के लोग शोरूम के मालिक से मुआवजा की मांग कर रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव पोस्टमार्टम हाउस में है।