
स्पेन में झारखण्ड को मिला वैश्विक सहयोग का भरोसा, निवेश और खेल विकास में नए द्वार खुलेंगे
डीजे न्यूज, बार्सिलोना/रांची :
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की स्पेन यात्रा के दौरान झारखण्ड को वैश्विक सहयोग और निवेश के क्षेत्र में कई सकारात्मक प्रस्ताव मिले हैं। मुख्यमंत्री ने बार्सिलोना में प्रवासी भारतीय व्यवसायियों, विशेषज्ञों और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों से मुलाकात कर राज्य की संभावनाओं को विस्तार से रखा और उन्हें झारखण्ड में निवेश के लिए आमंत्रित किया।
खेल विकास में अंतरराष्ट्रीय भागीदारी
प्रसिद्ध RCD Espanyol फुटबॉल क्लब ने झारखण्ड के फुटबॉल कोचों के प्रशिक्षण के लिए एक समझौता ज्ञापन (MoU) का प्रस्ताव दिया है। यह साझेदारी झारखण्ड में फुटबॉल को नई दिशा देगी और राज्य के युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण सुनिश्चित करेगी।
स्टार्टअप, तकनीक और नवाचार को मिलेगा नया संबल
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने बार्सिलोना में प्रवासी भारतीय व्यवसायियों से बातचीत की, जिसमें स्टार्टअप मेंटरशिप, क्लीन एनर्जी, डीप-टेक मार्केटिंग, मेडटेक, डेंटिस्ट्री, लीगल, क्रिकेट टीम ओनरशिप और बायोफार्मा जैसे क्षेत्रों पर सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि झारखण्ड में स्टार्टअप्स और उनके मेंटर्स का डिजिटल मैपिंग कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय इनक्यूबेटर्स से जोड़ा जाए।
झारखण्ड में GIGA फैक्ट्री की स्थापना का प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने Tesla Group A.S. (चेकोस्लोवाकिया) के CEO श्री डुशान लिचार्डस से मुलाकात की। इस दौरान झारखण्ड में वाणिज्यिक और औद्योगिक बैटरी भंडारण पर केंद्रित GIGA फैक्ट्री स्थापित करने का प्रस्ताव सामने आया। यह संयंत्र राज्य को नवीकरणीय ऊर्जा भंडारण में अग्रणी बनाएगा।
कृषि और पारंपरिक चिकित्सा में भी दिखी निवेश की संभावना
प्रतिनिधिमंडल को झारखण्ड के पारंपरिक उत्पाद जैसे कटहल और टमाटर के मूल्यवर्धित प्रसंस्करण, होड़ोपैथी चिकित्सा पद्धति, बायोटेक, फार्मा और मेडटेक जैसे क्षेत्रों में भी निवेश के अवसर तलाशने का सुझाव मिला।
मुख्यमंत्री का संदेश: सहयोग से विकास की नई कहानी लिखेगा झारखण्ड
मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि स्पेनिश कंपनियों और निवेशकों के साथ सतत संवाद और सहयोग के लिए झारखण्ड सरकार पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस में झारखण्ड ने उल्लेखनीय सुधार किया है और राज्य में निवेश की प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाया गया ।