सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग तेज

Advertisements

सूर्या हांसदा एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग तेज

इंदिरा चौक पर मुख्यमंत्री और विधायकों का पुतला दहन

डीजे न्यूज, जामताड़ा : देश मांझी पारगाना बाईसी, जामताड़ा जिला एवं सरना समिति के बैनर तले सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। संगठन के अध्यक्ष जगदीश मुर्मू और सचिव सुरेश सोरेन के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और सरना अनुयायियों ने इंदिरा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, जामताड़ा विधायक सह मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और नाला विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो का पुतला दहन किया।

प्रदर्शन में संगठन के अन्य प्रमुख सदस्य श्रीलाल मुर्मू, नालेज मुर्मू, प्रदीप मरांडी, मनोज कुमार तुरी, संदीप हेम्ब्रम, तमल हांसदा, मंगल मुर्मू सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सीबीआई जांच से ही होगा सच उजागर : जगदीश मुर्मू 

अध्यक्ष जगदीश मुर्मू ने कहा कि सूर्या हांसदा की पुलिस मुठभेड़ के नाम पर हुई मौत एक बड़ी साजिश का हिस्सा है, जिसे सरकार दबाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा किहम इसकी निष्पक्ष सीबीआई जांच की मांग करते हैं, ताकि दोषियों को सजा मिले। यदि हमारी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज होगा। सचिव सुरेश सोरेन ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का मामला नहीं, बल्कि पूरे आदिवासी समाज की अस्मिता का सवाल है। उन्होंने कहा किहमारी आवाज़ को दबाया नहीं जा सकता। सूर्या हांसदा का मुद्दा अब आदिवासी समुदाय के संघर्ष का प्रतीक बन गया है।

प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, लेकिन स्थिति शांतिपूर्ण बनी रही। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आगे और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top