

सूदखोरों से तंग आकर 25 वर्षीय युवक ने की खुदकुशी,
जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के नुनुकडीह का मामला
डीजे न्यूज, झरिया(धनबाद): जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा नुनुकडीह निवासी 25 वर्षीय शिबू रवानी ने सूदखोरों से तंग आकर मंगलवार रात फंदे से लटककर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया। सूचना पाकर बुधवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया।
शिबू की मां माला देवी का कहना है की वह एवं उसका पुत्र मजदूरी कर गुजारा करते थे। मंगलवार की रात किसी बात को लेकर शिबू ने अपने रूम में जाकर पंखे के रड से रस्सी के सहारे झूल कर आत्महत्या कर लिया है। जबकि पड़ोसियों के कहना है की शिबू कई लोगों से सूद पर कर्ज लिया था। वह कर्ज वापस देने की हालत में नही था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया है। हालांकि शिबू के आत्महत्या का कारणों का खुलासा नहीं हुआ है।
निवर्तमान पार्षद मौके पर पहुंचे और परिजनों का ढांढस बंधाया। वहीं मृतक के परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है।
