सऊदी अरब में मारे गए प्रवासी मजदूर का शव तीन महीने बाद भी नहीं पहुंचा घर, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

Advertisements

सऊदी अरब में मारे गए प्रवासी मजदूर का शव तीन महीने बाद भी नहीं पहुंचा घर, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल

डीजे न्यूज, गिरिडीह : डुमरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधगोपाली पंचायत के दूधपनिया गांव निवासी प्रवासी मजदूर विजय कुमार महतो की मौत लगभग तीन महीने पूर्व 24 अक्टूबर को गोली लगने से सऊदी अरब में हो गई। मौत के बाद से आज पूरा परिवार सदमे में है। पत्नी बसंती देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। उनके दो पुत्र ऋषि (05) और रौशन (03) हैं।

विजय का शव नहीं आने से उनके घर के चूल्हा नहीं जल रहा है। परिजन हर दिन शव के इंतजार में रहते हैं। पति का शव सऊदी अरब से मंगाने को लेकर पत्नी बसंती देवी बार-बार सरकार से मुआवजा के साथ ही शव भेजने की गुहार लगा रही है।

विजय सऊदी अरब में हुंडई इंजीनियरिंग एंड कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे। 15 अक्तूबर की शाम उनके पति का वॉइस मैसेज आया था। मैसेज में कहा था कि पुलिस किसी और पर गोली चला रही थी, लेकिन गोली गलती से मुझे लग गई। बाद में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां 24 अक्तूबर को उन्होंने दम तोड़ दिया।

प्रवासी मजदूरों के हित में काम करनेवाले समाजसेवी सिकन्दर अली ने कहा कि इस क्षेत्र की बड़ी आबादी देश-विदेश में काम कर रही है। ऐसे में मजदूर के साथ घटना होने के बाद मुआवजा एक बड़ी समस्या होती है। परिजन भी मुआवजा नहीं मिलने पर परेशान होते हैं। ऐसे में कई महीनो तक मजदूरों का शव विदेश में पड़ा रहता है।

उन्होंने सरकार से अपील करते हुए उचित मुआवजा के साथ विजय का शव सऊदी से जल्द भेजवाने की मांग की है, ताकि उनका अंतिम संस्कार किया जा सके।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top