Advertisements


सोनतूरपी नहर में डूबने से मजदूर की मौत
डीजे न्यूज, बगोदर(गिरिडीह) : बगोदर थाना क्षेत्र के सोनतूरपी में शनिवार की शाम एक व्यक्ति की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सोनतूरपी निवासी महेश रविदास (40 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, वे मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे तभी रास्ते में नहर में गिरकर डूब गए।
सुबह मिला शव, स्वजनों में मातम
रातभर खोजबीन के बावजूद स्वजन मृतक का कोई पता नहीं लगा सके। रविवार की सुबह ग्रामीणों ने नहर में शव देखा, जिसके बाद बाहर निकाला गया। सूचना पर बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की। घटना से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
