

सोनोत संथाल समाज ने उठाया नशा मुक्ति का संकल्प
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी(धनबाद) : पूर्वी टुंडी प्रखंड के उकमा पंचायत अंतर्गत रामकनाली स्कूल मैदान में रविवार को सोनोत संथाल समाज की एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संदीप हांसदा ने की।
बैठक में समाज में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति और इसके दुष्प्रभावों पर गंभीर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि पूरे क्षेत्र में नशा मुक्ति अभियान चलाया जाएगा, ताकि लोगों को इस सामाजिक बुराई से बाहर निकाला जा सके। अध्यक्ष संदीप हांसदा ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से कमजोर ही नहीं करता, बल्कि पूरे समाज को विनाश की ओर ले जाता है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर शिव शंकर मुर्मू, काशीनाथ हांसदा, सुकूराम बास्की, बद्रीनाथ बेसरा, मानसिंह मुर्मू, सुरेश मरांडी, मनोहर मुर्मू, सुरेंद्र मरांडी समेत समाज के कई लोग मौजूद थे।
