Advertisements


सोनारडीह में आभूषण दुकान में चोरी
डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): धर्माबांध ओपी क्षेत्र के सोनारडीह रेलवे फाटक के पास स्थित भवानी ज्वेलर्स व देशी शराब दुकान का ताला ताेड़कर में अपराधियों ने लगभग दो लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना शनिवार रात की है। ज्वेलर्स दुकान के मालिक सोचितर साव ने धर्माबांध ओपी में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। रविवार को पुलिस फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डाग स्क्वाड के साथ घटनास्थल पर पहुंची। ज्वेलर्स दुकान से जगह जगह फिंगर प्रिंट के नमूने एकत्रित किए ग ए। पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज को खंगाला। डाग का भी सहारा लिया, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा।
ज्वेलर्स दुकानदार ने बताया कि करीब 1 किलो 50 ग्राम चांदी एवं दो ग्राम सोने की आभूषण चोरी हुई है।
