
सोलर लाइट से ग्रामीणों को रात्रि में आवागमन, पढ़ाई और अन्य दैनिक कार्यों में मिलेगा लाभ : उप कमांडेंट
डीजे न्यूज, तिसरी, गिरिडीह : 35 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (SSB) द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत ग्राम तिसरो में निःशुल्क सोलर लाइट स्थापित कर ग्रामीणों को सुपुर्द किया गया। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की सुविधा बेहतर बनाना और पर्यावरण-अनुकूल ऊर्जा स्रोतों को बढ़ावा देना है।
सोमवार को “एफ” समवाय तिसरो के कार्यक्षेत्र में आयोजित इस कार्यक्रम में 35 वाहिनी SSB गिरिडीह के उप-कमांडेंट संजय प्रसाद, ग्राम पंचायत मानसाडीह के प्रधान प्रतिनिधि तथा अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में ग्राम तिसरो के लोगों को सोलर लाइट वितरित की गई।
ग्रामीणों को मिला लाभ
इस अवसर पर उप-कमांडेंट संजय प्रसाद ने कहा कि सशस्त्र सीमा बल न केवल देश की सुरक्षा के लिए तत्पर है, बल्कि नागरिक कल्याण के लिए भी निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि सोलर लाइट से ग्रामीणों को रात्रि में आवागमन, पढ़ाई और अन्य दैनिक कार्यों में सुविधा मिलेगी।
ग्रामवासियों ने SSB के इस सराहनीय कदम के लिए आभार व्यक्त किया और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से ग्रामीणों को सुविधाएं मिलती रहेंगी।