सोहनाद गांव में हनुमान मंदिर महोत्सव पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

Advertisements

सोहनाद गांव में हनुमान मंदिर महोत्सव पर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

डीजे न्‍यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद : उकमा पंचायत अंतर्गत सोहनाद गांव में हनुमान मंदिर के तृतीय वार्षिक महोत्सव के अवसर पर तीन दिवसीय श्री श्री हनुमंत महायज्ञ की भव्य शुरुआत हुई। महायज्ञ के पहले दिन बुधवार को कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

बराकर नदी से लाया गया पवित्र जल

कलश यात्रा की शुरुआत बराकर नदी के करमदाहा घाट से हुई, जहां विधिवत पूजा-अर्चना के बाद युवतियों ने कलश में पवित्र जल भरा। इसके बाद श्रद्धालु ढोल-नगाड़ों और जय श्री राम के गगनभेदी नारों के साथ सोहनाद गांव तक पदयात्रा करते हुए पहुंचे। पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब गया।

श्रद्धालुओं के लिए किया गया स्वागत व जलपान की व्यवस्था

कलश यात्रा के दौरान समाजसेवी परिमल दे समेत कई अन्य लोगों ने श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए जगह-जगह शरबत और पानी की व्यवस्था की। जिससे श्रद्धालुओं को गर्मी में कोई परेशानी न हो।

तीन दिवसीय महायज्ञ व भक्ति प्रवचन का आयोजन

हनुमान मंदिर महोत्सव के अंतर्गत तीन दिवसीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही गुरुवार और शुक्रवार को रात 9 बजे से भक्ति प्रवचन का आयोजन होगा, जिसमें आसपास के गांवों से सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होंगे।

सोहनाद गांव में चल रहे इस धार्मिक आयोजन से क्षेत्र में धार्मिक आस्था का माहौल बना हुआ है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमान जी की भक्ति में लीन होकर इस आयोजन का हिस्सा बन रहे हैं।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top