Advertisements




समस्याओं को ले प्रबंधन से वार्ता

डीजे न्यूज, कतरास(धनबाद): केशलपुर कुम्हार टोला की समस्याओं के निदान की मांग को लेकर बीसीकेयू प्रतिनिधियों ने सोमवार को एकीकृत केशलपुर-वेस्ट मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन के साथ वार्ता की। यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष हलधर महतो ने ग्रामीणों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर निदान नहीं होने पर आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने को मजबूर होंगे। प्रबंधन ने मांगों पर सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिया।
वार्ता में क्षेत्रीय सचिव सुनील कुमार महतो, शाखा सचिव चेतू साव, माले नेता ठाकुर महतो, दिलीप महतो, लव रवानी, कपूर पंडित, शंकर प्रजापति, शिवा प्रजापति, प्रेम प्रजापति, गुड्डू प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
