


समस्याओं के निष्पादन के लिए अधिकारियों को दिया गया निर्देश
डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त आदित्य रंजन ने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। उन्होंने जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की समस्याओं को सुना एवं आश्वासन दिया कि उनके सभी शिकायतों का जल्द से जल्द जाँच कराते हुए उचित समाधान कराया जाएगा।
जनता दरबार में गोविंदपुर स्थित बहादुरपुर से आए कंचन कुमार ओझा ने अपनी मां के कैंसर के इलाज हेतु राशन कार्ड में नाम जोड़ने तथा आयुष्मान कार्ड निर्माण कराने का आवेदन उपायुक्त को सौंपा। कोलाकुसमा से आए युगल किशोर सिंह ने पिता के नाम का टाइटल सुधार तथा जाति राजपूत अंतरण से संबंधित आवेदन सौंपा। टुंडी से आए फागु सिंह ने कुबरी टांड मौजा में भूमि का दाखिल खारिज पर रोक लगाने से संबंधित आवेदन दिए। निरसा के विद्यासागर कॉलोनी से आए बसंत बर्मन ने खतियानी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा को हटाने हेतु उपायुक्त को आवेदन सौंपा। इसके अलावा जमीन विवाद, अपार्टमेंट से संबंधित विवाद, सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने, आर्म्स लाइसेंस, आबुआ आवास, मकान आवंटन, बीपीएल कोटा से नामांकन, रैयती जमीन पर अवैध कब्जा, शिक्षा विभाग की जमीन की बाउंड्रीवाल समेत विभिन्न समस्याओं एवं शिकायत से उपायुक्त अवगत हुए।
