


समस्याओं के निदान की मांग को लेकर प्रदर्शन
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद):भारत के जनवादी नौजवान सभा की ओर से वार्ड 47 के समस्याओं को लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर मंगलवार को प्रदर्शन किया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत संगठन की ओर से डीआरएम कार्यालय के समीप से रैली के शक्ल में प्रदर्शनकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।
जिला सचिव नौशाद आलम ने कहा कि झरिया पुनर्वास तथा विकास पदाधिकार के द्वारा झरिया कोयलांचल का सर्वे कर लोगों को बेहतर पुर्णवास के लिए सर्वे कार्ड दिया। लेकिन लोदना वार्ड नंबर 47 के साथ भेदभाव किया जा रहा है। आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। अध्यक्ष प्रजा पासवान ने कहा कि महाप्रबंधक को भी पूर्व में प्रदर्शन के माध्यम से मांग पत्र दिया गया था। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में कोयला उत्पादन ठप कर देंगे।
मौके पर शिव बालक पासवान, नीरज पासवान, अमरजीत पासवान, अफजल खान, पप्पू कुमार, अनिल पासवान, अभिषेक कुमार, बादल कुमार, शमीम अंसारी, नईम अंसारी, विनोद पासवान मनोज पासवान थे।