समस्याओं का आपसी समन्वय स्थापित कर निराकरण करें: उपायुक्त

Advertisements

समस्याओं का आपसी समन्वय स्थापित कर निराकरण करें: उपायुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद: उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को पेयजल एवं स्वक्षता विभाग, राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग एवं नगर आवास एवं आवास विभाग से संबंधित धनबाद जिला में हो रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा की।

इस दौरान जल जीवन मिशन (जेजेएम) अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा, एसबीएम अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा, निबंधित खनन पट्टों की समीक्षा कर अनुमान्यता से कम मुद्रांक शुल्क एवं निबंधन शुल्क भुगतान किये जाने की स्थिति में नियमानुसार वसूली हेतु कार्रवाई की समीक्षा, खनन पट्टा पर मुद्रांक शुल्क एवं निबंधन शुल्क को प्रभावित करने वाले समस्त तथ्यों के निमित्त निर्गत दिशा-निर्देश के अनुपालन की समीक्षा, राज्यांतर्गत राजस्व कार्यालयों के नियमित निरीक्षण की समीक्षा, जाली मुद्रांको की बिक्री रोकने के संबंध में की गई कार्रवाई की समीक्षा, सरकारी भूमि के स्थायी हस्तांतरण/लीज बंदोबस्ती हेतु अभिलेख गठन के समय विभागीय निदेशों के अनुपालन की समीक्षा, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित समीक्षा, मुख्यमंत्री पशुधन योजना की समीक्षा, 100 एवं 500 एम०टी० क्षमता का कोल्ड स्टोरेज निर्माण से संबंधित भूमि संबंधित समस्या की समीक्षा, लैम्स/पैक्स को कार्यालय कार्य हेतु पंचायत भवन में एक कमरा उपलब्ध कराने से संबंधित समीक्षा, धनबाद वाटर सप्लाई फेज 2, धनबाद सीवरेज फेज 2 समेत कई अन्य मामलों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी विभाग के संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य मे आ रही समस्याओं का निपटारा करने हेतु निर्देशित किया। वहीं भूमि संबंधित मामलों के निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता  विनोद कुमार को निर्देशित किया गया। पशुपालन हेतु शेड निर्माण हेतु उप विकास आयुक्त सादात अनवर को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर नगर आयुक्त रविराज शर्मा, डायरेक्टर डीआरडीए राजीव रंजन, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, जिला खनन पदाधिकारी  रितेश राज तिग्गा, एसडीएम  राजेश कुमार, एलआरडीसी दिलीप महतो, डीएलएओ राम नारायण खलखो समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहें।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top