समस्या नहीं सुलझाने पर बिजली विभाग के ईई को डीसी ने लगाई फटकार

Advertisements

समस्या नहीं सुलझाने पर बिजली विभाग के ईई को डीसी ने लगाई फटकार

जिला समन्वय समिति की बैठक में कई विभागों को दिए सख्त निर्देश

डीजे न्यूज, जामताड़ा : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त रवि आनंद की अध्यक्षता में सोमवार को जिला समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए डीसी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

बिजली विभाग पर कड़ी नाराजगी

डीसी ने बिजली विभाग की कार्यशैली पर असंतोष जताते हुए कहा कि पिछले बैठक में उठाई गई समस्याओं के समाधान को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बिजली कार्यपालक अभियंता (ईई) को फटकार लगाते हुए चेताया कि यदि भविष्य में कोई विद्युत दुर्घटना होती है तो संबंधित अधिकारी पर एफआईआर की जाएगी।

प्रमुख निर्देश इस प्रकार रहे

रानीडीह खेल मैदान का कार्य शीघ्र शुरू करने का निर्देश

बाजार हाट और फतेहपुर में भूमि विवाद का त्वरित निपटारा

नगर क्षेत्र में मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स, वेंडिंग जोन और अतिरिक्त शेड निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा

ब्लड बैंक एक्सटेंशन हेतु नया एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश

पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत आदिवासी गांवों से लाभुकों के चयन की प्रक्रिया तेज करने का आदेश

पंचायतों में भारतनेट के उपकरण चोरी पर संबंधित बीडीओ को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश

सड़क सुरक्षा और हेलमेट अनिवार्यता

एसपी राजकुमार मेहता के अनुरोध पर डीसी ने सभी सरकारी कार्यालयों में बिना हेलमेट प्रवेश वर्जित संबंधी नोटिस चिपकाने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया कि सड़क सुरक्षा को लेकर आईपीआरडी के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

अन्य निर्देश:

समाहरणालय परिसर में पुलिस बैरक खाली कर उपयोग में लाने की बात

वन विभाग से तालमेल कर कार्यालय परिसरों में पौधरोपण

कोयला डंपर की जांच और विधिसम्मत कार्रवाई

नाला के आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लगातार बंद रहने पर संबंधित सीएचओ पर कार्रवाई

बैठक में डीडीसी निरंजन कुमार, आईटीडीए परियोजना निदेशक जुगनू मिंज, एसडीओ अनंत कुमार, डीटीओ मनोज कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top