समर्पण एक नेक पहल संस्था के प्रयास से गर्भवती महिला को उपलब्ध हुआ बी  नेगेटिव रक्त

Advertisements

समर्पण एक नेक पहल संस्था के प्रयास से गर्भवती महिला को

उपलब्ध हुआ बी  नेगेटिव रक्त

डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद): समर्पण एक नेक पहल के प्रयास से गर्भवती महिला को दुर्लभ रक्त समूह ‘बी नेगेटिव’ का रक्त सफलतापूर्वक उपलब्ध कराया गया।
कतरास के बाबा क्लिनिक में भर्ती गर्भवती महिला कुसुम कुमारी को तत्काल ‘बी नेगेटिव’ रक्त की आवश्यकता थी। रक्त समूह की दुर्लभता को देखते हुए संस्था ने तुरंत पहल करते हुए एसजेएएस ब्लड बैंक, धनबाद से रक्त की व्यवस्था कराई।

संस्था के इस मानवीय प्रयास में रक्तदाता रौशन कुमार ने अपना अमूल्य रक्तदान कर मानवता का मिसाल पेश किया। संस्था ने बताया कि हर आपात स्थिति में समर्पण एक नेक पहल सदैव आम जनता की सेवा में तत्पर रहती है।

संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दीपेश चौहान ने कहा कि “रक्तदान महादान है और जब कोई व्यक्ति अपने रक्त से किसी की जान बचाता है तो वह सच्चे अर्थों में समाजसेवा करता है।

इस नेक कार्य में संस्था के सदस्य एवं एसजेएएस ब्लड बैंक टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top