सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील 

Advertisements

सम्मेलन में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील 

डीजे न्यूज, कतरास (धनबाद) : आर्य व्यायामशाला एवं योग मंदिर कतरास के परिसर में रविवार को आर्य प्रतिनिधि सभा के निर्देश पर बैठक हुई। बैठक में‌ अक्टूबर माह में‌ दिल्ली में प्रस्तावित सम्मेलन को लेकर चर्चा हुई। आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रदेश प्रधान आर्य भारत भूषण त्रिपाठी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आर्य समाज की शिरोमणि संस्था सर्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा  महर्षि दयानंद सरस्वती के 200 जयंती एवं आर्य समाज के स्थापना के 150 वीं वर्षगांठ का समापन समारोह आयोजन किया जाना है। यह समारोह 9, 10, 11, 12 अक्टूबर  2025 को दिल्ली में प्रस्तावित है। समारोह में विश्व के 38 देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा भारत के नामचीन राजनीतिज्ञ भी शामिल होंगे। उन्होंने समारोह में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता व्यायामशाला के संस्थापक सह महासचिव गुरुजी दुर्गा राम एवं संचालन संगठन सचिव दीपक कुमार गुप्ता ने किया। आर्य समाज धनबाद के अजय कुमार सिंह, आर्य दिलीप विश्वकर्मा, आर्य धर्मराज यादव, व्यायाम शाला के सचिव रणधीर बर्मन, कोषाध्यक्ष अभय बर्मन, आयुष गुप्ता, मो शकरुद्दीन, संदीप भगत, राहुल कुमार साव, मो कौसर खान, अंकुश कुमार, गणेश रजवार, सिकंदर कुमार, आयुष कुमार आदि उपस्थित थे। 

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial