Advertisements

समिति की बैठक में नूतन डहर पत्रिका के प्रकाशन पर चर्चा
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बीबीएम इंटर कॉलेज विकास समिति की बैठक मंगलवार को कॉलेज प्रांगण में हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक आनंद महतो ने की। बैठक में समिति की ओर से प्रकाशित होने वाले पत्रिका नूतन डहर के प्रकाशन हेतु संदेश प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, जनप्रतिनिधियों तथा आमजनों को पत्र लिखने की अनुमति दी ग ई। वही पत्रिका के प्रकाशन पर होने वाली लागत पर भी चर्चा किया गया। बैठक में पूर्व विधायक के अलावा समिति के कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल, गुरु चरण सिंह, प्राचार्य डॉक्टर राकेश कुमार महतो, काशीनाथ मंडल, प्रोफेसर वरुण सरकार, काजी असीर अहमद, अकबर अली खान समेत कॉलेज के अन्य प्राध्यापक एवं कर्मी मौजूद थे।