
समिति की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले सदस्यों को स्पष्टीकरण भेजने का प्रस्ताव
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद:
बीबीएम इंटर कॉलेज विकास समिति बलियापुर की बैठक मंगलवार को कॉलेज प्रांगण में हुई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक आनंद महतो ने की। समिति की बैठक में लगातार अनुपस्थित होने वाले सदस्यों को स्पष्टीकरण भेजने तथा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वैसे सदस्यों की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं आगामी 23 सितंबर को झारखंड के पुरोधा पूर्व सांसद स्व विनोद बिहारी महतो की जयंती पर कॉलेज प्रांगण में कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान क्षेत्र के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित करने पर भी विचार किया गया। बैठक में समिति के सचिव गणेश महतो, कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद अग्रवाल, गुरु चरण सिंह, काशीनाथ मंडल, डॉ राकेश कुमार महतो, वरुण कुमार सरकार, अकबर अली खान, काजी रशीद अहमद, अरुण कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो आदि थे।