स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण के दौरान सहायक अध्यापक की मौत, शिक्षक समुदाय स्तब्ध

Advertisements

स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण के दौरान सहायक अध्यापक की मौत, शिक्षक समुदाय स्तब्ध

डीजे न्यूज, बिरनी(गिरिडीह) : बिरनी अंचल अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय पन्दना खुर्द में सोमवार को आइसीडीसी के तहत चल रहे पांच दिवसीय स्मार्ट क्लास प्रशिक्षण के अंतिम दिन एक सहायक अध्यापक की अचानक मौत हो गई। घटना के बाद शिक्षा विभाग सहित समूचे शिक्षक समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतक की पहचान उत्क्रमित मध्य विद्यालय झरखी में कार्यरत 56 वर्षीय सहदेव प्रसाद वर्मा के रूप में हुई है। वे प्रशिक्षण में भाग ले रहे थे, तभी सोमवार करीब साढ़े 11 बजे दिन में क्लास के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। साथ मौजूद अन्य शिक्षकों ने तत्काल उन्हें बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और पार्थिव शरीर को घर ले गए। बताया गया कि मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। घटना के बाद पत्नी कौशल्या देवी, पुत्र-पुत्रवधू व बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है। शिक्षक सहकर्मियों और स्थानीय लोगों ने बताया कि सहदेव वर्मा एक गंभीर, सजग और समाजहित में कार्य करने वाले शिक्षक थे। उनका अचानक यूं चले जाना शिक्षा जगत के लिए बड़ी क्षति है।

सहायक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने सहदेव वर्मा के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि संघ की ओर से परिजनों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। साथ ही सरकार से आश्रित पत्नी को नियमानुसार मुआवजा दिलाने की मांग की जाएगी। घटना की सूचना पर भाजपा नेता लक्ष्मण दास, राजदेव साव, रामकृष्ण वर्मा सहित अन्य लोग मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि सहदेव वर्मा नेक विचारों वाले शिक्षक थे, समाज के प्रति उनका समर्पण हमेशा प्रेरणादायक रहेगा। मृतक शिक्षक का अंतिम संस्कार मंगलवार को किया जाएगा।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top