स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में बीआईटी सिंदरी की बड़ी जीत टीम रॉबस्ट सॉल्यूशंस ने देशभर में दिलाया संस्थान का नाम

Advertisements

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में बीआईटी सिंदरी की बड़ी जीत

टीम रॉबस्ट सॉल्यूशंस ने देशभर में दिलाया संस्थान का नाम
डीजे न्यूज, तिसरा(धनबाद) : बीआईटी सिंदरी की टीम “रॉबस्ट सॉल्यूशंस” ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) फाइनल्स में शानदार जीत दर्ज की है। यह राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि टीम के नवाचार, मेहनत और बेहतर तकनीकी कौशल का प्रमाण है। टीम ने देश भर की सैकड़ों टीमों को पछाड़ते हुए यह सम्मान बीआईटी सिंदरी के नाम किया।
टीम की यात्रा कॉलेज में हुए इंटरनल एसआईएच राउंड से शुरू हुई। इसके बाद 8 और 9 दिसंबर को जयपुर के ज़ोनल सेंटर में आयोजित 36 घंटे लंबे हैकाथॉन में टीम ने भाग लिया। इस दौरान टीम ने रचनात्मक सोच, तकनीकी समझ और बेहतरीन प्रस्तुति के दम पर हर चरण में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में तीन मेंटरिंग राउंड तथा तीन सख्त मूल्यांकन दौर हुए, जिनमें टीम ने लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी और अंत में राष्ट्रीय स्तर की जीत हासिल की। टीम को विजेता के रूप में ₹1,50,000 का पुरस्कार भी मिला।
टीम का नेतृत्व आकाश वर्मा ने किया, जबकि प्रवीण चौरसिया, नीरज प्रजापति, प्रिंस कुमार, दिव्या राज और रिमिशा कुमारी ने अपने-अपने क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया। टीम ने राजस्थान सरकार द्वारा दिए गए प्रॉब्लम स्टेटमेंट ID SIH25102 के लिए एक एआई आधारित ड्रॉपआउट प्रेडिक्शन और काउंसलिंग सिस्टम तैयार किया। यह सिस्टम छात्रों के पढ़ाई छोड़ने (ड्रॉपआउट) के जोखिम का अनुमान लगाता है और उन्हें ग्रीन, ऑरेंज या रेड जोन में वर्गीकृत करता है। ऑरेंज या रेड जोन में आने वाले छात्रों के लिए सिस्टम अपने-आप एआई आधारित काउंसलिंग शुरू कर देता है, जिससे जरूरतमंद छात्रों को समय पर सही मार्गदर्शन मिल सके। इस उपलब्धि पर बीआईटी सिंदरी के निदेशक प्रो. पंकज राय, IIC 8.0 के अध्यक्ष प्रो. प्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष प्रो. एस. सी. दत्ता, संयोजक प्रो. राहुल कुमार, तथा HnCC के प्रभारी प्रोफेसर प्रो. अकरम खान और प्रो. खुश्तर अंसारी ने टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह जीत संस्थान में बढ़ती नवाचार संस्कृति और छात्रों की मेहनत का परिणाम है।
इस सफलता ने पूरे कैंपस में उत्साह का माहौल बना दिया है। IIC 8.0 और Hackathon & Coding Club (HnCC) द्वारा छात्र-नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को भी इस उपलब्धि से मजबूती मिली है। यह जीत बीआईटी सिंदरी के छात्रों के लिए प्रेरणा का नया द्वार खोलती है और आने वाले समय में अधिक छात्रों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करेगी।

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial
Scroll to Top